ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारको को प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर
18 एवं 20 अप्रैल से शुरू किया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
सीहोर, 17 अप्रैल, 2022
जिले के समस्त ब्लॉक के ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारको के लिए स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 18 अप्रैल से नि:शुल्क 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 अप्रैल से महिला सिलाई प्रशिक्षण पात्रता 8वीं, 20 अप्रैल से मोबाइल फोन रिपेयरिंग पात्रता 10वीं एवं 18 अप्रैल से ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट पात्रता 10वीं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रशिक्षणो की अवधि 30 दिवस निर्धारित है।
प्रशिक्षण अवधि में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी। इच्छुक आवेदक प्रात: 11 बजे से शाम 05 बजे तक आरसेटी संस्थान (आरटीओ ऑफिस के पीछे इन्दौर-भोपाल रोड) में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 7699971811, 7869110712, 7880047564, 9977168308, 9981538231 पर संपर्क कर सकते है।