25 से 30 जुलाई के मध्य होंगे ‘‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047‘‘ समारोह
सीहोर,21 जुलाई,2022
केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्य-क्षेत्र के 16 जिलों में 25 से 30 जुलाई 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव में “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047” समारोह किए जाएंगे। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि कंपनी कार्य-क्षेत्र के सभी जिलों में समारोह होंगे।
कंपनी ने बताया है कि कंपनी कार्य-क्षेत्र के जिला सीहोर के बुधनी शहर, में समारोह होंगे। कार्यक्रम में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री, जन-प्रतिनिधि एवं कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047” समारोह में भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा सेन्ट्रल पॉवर सेक्टर इंटरप्राईजेज (CPSE’s) के साथ समन्वय कर ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक आदि जिला प्रशासन के माध्यम से समारोह में प्रदर्शित किए जाएंगे।