नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले 23 अप्रैल को नसरुल्लागंज के संगोष्ठी भवन में
सीहोर,22 अप्रैल,2022
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मेला 28 अप्रैल तक सभी विकासखंड में आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेले में 38 प्रकार की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इस मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच, सभी परीक्षण, लेबोरेटरी जांच तथा आवश्यक दवाइयां निशुल्क वितरित की जाएंगी।
कब कहां लगेंगे निशुल्क स्वास्थ्य मेले
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य मेले की श्रृखला में अब संगोष्ठी भवन नसरुल्लागंज में 23 अप्रैल को, सिविल अस्पताल आष्टा में 27 अप्रैल को तथा सिविल अस्पताल इछावर में 28 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जा रहे हैं। यह मेले प्रातः 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेंगे।
स्वास्थ्य मेले में हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे
सभी विकासखंड में आयोजित किए जाने वाले निशुल्क स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को परिवार समग्र आईडी या राशन कार्ड, फोटो आईडी के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र साथ लेकर लाना होगा। आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सामाजिक आर्थिक जनगणना (सेक) 2011 में सम्मिलित पात्र परिवार, संबल योजना कार्ड धारक परिवार, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, ई-राशन कार्ड धारक परिवार आयुष्मान के लिए पात्र होंगे।