हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा परिणामों में वृद्धि हेतु प्राचार्यो के साथ बैठक संपन्न, वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के दिए गए निर्देश
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में दिनांक 24 जनवरी रविवार को हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य की समीक्षा बैठक आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामों में संचनालय के लक्ष्य अनुसार वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन द्वारा आयोजित की गई जिसमें कन्या छात्रावासों में निवास करने वाली छात्राओं को उनके घर के निकटतम शाला में अध्यापन की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया शालाओं में विषय वार पद रिक्त होने पर वर्ग 1 के अतिथि शिक्षक रखे जाने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए यदि वर्ग 1 के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं तो वर्ग 2 के शिक्षक निर्देशानुसार रखे जाने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने की हिदायत भी दी गई प्राचार्य ने शिक्षकों की अध्यापक व्यवस्था के जो प्रस्ताव दिए उनको भी अनुमोदित किया गया आगामी 27 जनवरी से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के पांचों विकासखंड के उत्कृष्ट मॉडल हायर सेकेंडरी विद्यालयों में जाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको मार्गदर्शन प्रदान किया जाए जिसे परीक्षा का भय उनके मन से दूर हो सके जिस से संबंधित प्रथम चरण का कार्यक्रम प्राचार्यो को वितरित किया गया एवं आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देशित किया गया।
Leave a Reply