Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर- भव्य रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ब्राह्मण समाज ने दी अपनी धर्मशाला

भव्य रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ब्राह्मण समाज ने दी अपनी धर्मशाला

73
Image

भव्य रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक
आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ब्राह्मण समाज ने दी अपनी धर्मशाला

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में इस वर्ष भी सभी की सुख-समृद्धि की कामना और धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य महोत्सव में जिम्मेदारी लेने के लिए स्वयं से प्रेरित होकर शहर सहित आस-पास के क्षेत्र की बड़ी संख्या में अनेक समाजजन सामने आ रहे है। इस ऐतिहासिक कार्य में अपनी भागीदारी ्देने के लिए मंगलवार को सर्व ब्राह्मण समाज की एक विशेष बैठक का आयोजन समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल की अध्यक्षता में शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में किया गया।
सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इस मौके पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 28 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा के लिए भागीदारी के साथ ही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में रहने आदि की व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विप्रजनों ने अपने नाम विठलेश सेवा समिति को सौंपे है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!