जनपद पंचायत इछावर के लिए कलेक्टर द्वारा 28 अधिकारियों
को विशेष कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान
सीहोर,14 जून,2022
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा जनपद पंचायत इछावर के लिए 28 अधिकारियों को विशेष कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत इछावर क्षेत्र के लिए जिन 28 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट की शाक्तियाँ प्रदान की गई है उनमें जनपद पंचायत सीहोर के उप यंत्री श्री अखिल मंगल, आजीविका सीहोर के जिला प्रबंधक श्री दिनेश बरफा, योजना एवं सांख्यिकी के जिला या.अधिकारी श्री संजय लक्केवार, सामाजिक न्याय के उप संचालक श्री श्रवणकुार पचौरी,
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सहायक यंत्री श्री पी.के.सक्सेना, आयुष विभाग के अधिकारी श्री नरेन्द्र लोधी, रा.गा.शि.मिशन के समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव, म.प्र.वे.हा.कार्पो. के मैनेजर श्रीमति रानू मंसूरी, महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री, कृषि उपज मण्डी सीहोर के सहायक संचालक श्री नरेन्द्र मेश्राम, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी श्री नवीन गोस्वामी, पशु चिकित्सा अधिकारी इछावर श्री नरेन्द्र सिंह सेमर, मलिा बाल विकास के परियोजना अधिकारी सुश्री गरीमा वाईकर, शा.महाविद्यालय इछावर के सहा.प्राध्यापक डॉ.आलोक शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी इछावर श्री मनोज श्रीवास्तव, शा.उ.मा.उत्कृष्ट इछावर के प्राचार्य डॉ. आर.आर.परमार, बीआरसी इछावर के रमेयाचन्द्र मेवाडा, जल संसाधान इछावर के अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि मालवीय, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन सिसौदिया एवं डॉ. विनोद साहू,शा.उ.मा.वि. भाउखेडी के प्राचार्य श्री संदीप बरतरिया, इछावर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीएम.एस.नेटी, वन परिक्षेत्राधिकारी इछावर श्री राजकुमार शिवहरे, मनरेगा इछावर के सहायक यंत्री श्री दीपेश रावल, जनपद पंचायत इछावर के उप यंत्री श्री अनिल सेन, वन परिक्षेत्राधिकारी इछावर श्री चंदरसिंह भिलाला एवं छगनसिंह भिलाला, शा.कन्या.मा.शाला इछावर के प्रध्यापक श्री गंगाराम मालवीय और शा.उ.मा.वि. वीरपुरडेम के श्री ललित नारायण शामिल है।