
जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न।
गणतंत्र दिवस की 72वी वर्षगॉठ के अवसर पर जनपद पंचायत आष्टा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के प्रधान श्री धारासिंह जी पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यालय को सजाया गया एवं विद्युत साज-सज्जा की गई। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र/छात्राओं को आमंत्रित नही किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत जनपद पंचायत प्रधान द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया तथा प्रधान द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारी/कर्मचारियां को गणतंत्र की शुभकामनाये दी गई।
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय द्वारा अपने उदबोधन में मध्यप्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों का विस्तार से वर्णन किया ओर गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रवासियां को अपनी शुभाकामनाए दी।
इस अवसर पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमसिंह आर्य द्वारा शहीदो से प्रेरणा लेने की बात कही तथा वरिष्ठ राजनेता श्री जगदीश पटेल द्वारा प्रत्येक देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम ओर समभाव के सिद्धांत के अनुरूप आचरण करने की बात कही।
इस अवसर पर श्री डीएन पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्पलाईन एवं लोक सेवा गारंटी में निहित सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करते हुए जनपद पंचायत आष्टा ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया। इस हेतु जनपद पंचायत को सम्मानित किया गया है। श्री पटेल द्वारा बताया गया कि यह सम्मान मेरे सम्पूर्ण अधिकारी/कर्मचारियों के परिश्रम, लगन व उत्साह का परिणाम है।
इस अवसर पर श्री धारासिंह पटेल के साथ श्री जगदीश पटेल, श्री धरमसिंह आर्य, श्री महेश करमोदिया, श्री बंशीलाल बाम्बे, श्री मनोहरसिहं पटेल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गोविंद शर्मा प्रभारी लेखापाल द्वारा किया गया एवं आभार श्री दिवाकर एन पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा द्वारा व्यक्त किया गया।