कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन एवं संबधित दोषियों पर एफ.आई.आर दर्ज
सीहोर 08 जनवरी 2021
10 दिसंबर 2020 को पुष्प कल्याण अस्पताल आष्टा में श्रीमती प्रतिक्षा शर्मा पुत्री जागेश्वर तिवारी की प्रसव के समय चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंध के द्वारा बरती गई लापरवाही के दौरान मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जांच दल गठित किया गया था। जांच दल ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरती गई लापरवाही के विरूद्ध जांच की, जांच उपरांत दल द्वारा प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया।
श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार इस प्रकरण में मृतक श्रीमती प्रतिक्षा शर्मा की प्रसव के दौरान पुष्प कल्याण अस्पताल सेमनरी रोड आष्टा के विरूद्ध थाना प्रभारी आष्टा ने धारा 304 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध कायम किया जिसमें अस्पताल प्रबंधन एवं सम्बधित दोषी व्यक्तियों के विरूत्र नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply