राशन दुकान संचालक एवं समिति प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
सीहोर,03 नवम्बर,2022
आष्टा तहसील के ग्राम भंवरा में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक श्री जगदीश प्रसाद परमार एवं समिति प्रबंधक श्री नरेन्द्र शर्मा के विरूद्ध दुकान में अनियमितता एवं गबन पाए जाने पर मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी अधिकारी श्री एसके तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान भंवरा में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रेशमा भाबोर द्वारा दुकान की जांच की गई। जांच के दौरान राशन दुकान पर स्टॉक पंजी के संधारण, हितग्राहियों को दिए जाने वाले राशन तथा पीओएस मशीन में भी गड़बड़ी पाई गई। जांच के पश्चात राशन दुकान संचालक श्री जगदीश प्रसाद परमार एवं समिति प्रबंधक श्री नरेंद्र शर्मा के विरुद्ध आष्टा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई।