राजपूत कृषि सेवा केन्द्र का उर्वरक लायसेंस किया निलंबित
सीहोर, 26 जुलाई 2021
राजपूत कृषि सेवा केन्द्र अहमदपुर का उर्वरक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। श्यामपुर तहसील के अहमदपुर स्थित राजपूत कृषि सेवा केंद्र द्वारा नेशनल फर्टीलाईजर लिमिटेड के किसान ब्राण्ड यूरियां उर्वरक की 580 बोरी कुछ कृषकों के नाम अपूर्ण देयक जारी कर अवैध परिवहन कराया जा रहा था। अवैध परिवहन कराये जाने पर उर्वरक नियत्रंण आदेश के तहत उर्वरक की जप्ति बनाकर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में संबंधित विक्रेता का उर्वरक लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही जब्त उर्वरक को सेवा सहकारी समिति मर्यादित पानविहार श्यामपुर के माध्यम से विक्रय कर प्राप्त राशि को समिति के खाते में जमा करने के आदेश दिए।
Leave a Reply