
पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन, विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
आष्टा:- स्कूल लाइफ एक विद्यार्थी के जीवन का सबसे सुंदर भाग होता है, स्कूल की यादें जीवन की सबसे खूबसूरत यादें होती है। इन्हीं यादों को यादगार बनाने हेतु 19 अप्रैल दिन मंगलवार को पुष्पा स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य डॉक्टर फादर एस सोलोमन व मैनेजर डॉक्टर फादर जॉन बेनिटो एव शिक्षिका डेनी सहायाराज, शिक्षक सहायाराज पी व पलाश सेठी एवं कक्षा बारहवीं के आर्जव जैन एवं रानू दरिया द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
इसके पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति देकर प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किया।
कक्षा बारहवीं के छात्रों ने स्कूल में बिताए अपने महत्वपूर्ण पल सभी के साथ साझा किए, इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आगामी परीक्षा के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। वही विद्यार्थयों ने स्कूल मैनेजमेंट व अध्यापकों का आभार मानते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने किया एवं कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं ने आभार माना।