Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : अस्पताल जैसी सुविधाएं होंगी बुधनी के निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर में

अमित मंकोडी

56
Image

अस्पताल जैसी सुविधाएं होंगी बुधनी के निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर में

सीहोर 27 ,2021

            बुधनी में बनने वाले अस्थाई कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएं होंगी। यह कोविड केयर अस्पताल 300 बिस्तरों का होगा और सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे। इस कोविड केयर को बनाने में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस सेंटर में बच्चों के लिये 50 बिस्तरों का वार्ड अलग होगा। इसका निर्माण दु्रत गति से चल रहा है।
कोविड केयर अस्पताल को दो भागों में बांटा गया है जिसमें ए ब्लाक में 144 पलंग तथा बी ब्लाक में 144 पलंग होंगे। इसके आलावा 12 पलंग का एक अलग ओपीडी वार्ड बनाया जा रहा है। यहां आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। बारह बिस्तर वाली ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आने वाले रोगियों के लिये सुविधाजनक होगी। यहां आने वाले मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए तथा अस्पताल को सुगकमता से संचालित किया जा सके इसके लिए अलग-अलग बूथ बनाएं गए हैं। एमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डाक्टर्स रूम, स्टोर रूम सब पृथक-पृथक बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पुलिस, सीसीटीवी, सेंट्रलएसी सिस्टम, अग्नि शमन, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल हैं। इस अस्पताल में चिकित्सकों सहित पर्याप्त स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चत की जा रही है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर इस कोविड केयर सेंटर की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी निरीक्षण कर बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!