देवबड़ला में विशेषज्ञ इंजीनियर ने मंदिर क्रमांक 2 का किया निरीक्षण

मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में पुरातत्व विभाग लगातार अपना काम कर रहा है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी ने बताया पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर के जीणोद्धार का कार्य चल रहा है मंदिर क्रमांक 2 जल्द ही तैयार होने वाला है इस मंदिर के शिखर का कार्य प्रगति पर है चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने भोपाल से पुरातत्व विभाग के अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह सूद विशेषज्ञ इंजीनियर द्वारा मंदिर क्रमांक 2 का निरीक्षण किया गया निरीक्षण करने के पश्चात काम करने वाले मिस्रियों से चर्चा कर मंदिर के शिखर को पुनः कैसे परमार कालीन स्वरूप में लौटना है इसके बारे में उचित जानकारी प्रदान की साथ ही

पुरातन अधिकारी डॉ.रमेश यादव ने देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए बताया चल रहे कार्य एवं खुदाई में मिले हुए अवशेषों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कहीं पर भी कोई चुक न होने पाए जल्द ही आयुक्त पुरातत्व श्रीमती उर्मिला शुक्ला देवबड़ला स्मारक का अवलोकन करने व आगे के कार्य को किस प्रकार करवाना है और किन-किन कार्यों को गति प्रदान करना है ऐसी अनेक तैयारीयों को लेकर देवबड़ला पहुंचेगी और आगे की रूपरेखा तैयार करवाएगी जल्द ही आगे की खुदाई का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है
