Take a fresh look at your lifestyle.

EXCLUSIVE VIDEO NEWS – सीहोर/आष्टा: कोतवाली पुलिस की सूचना पर टोल कर्मचारियों ने कंजर को दबोचा

46
Image

https://youtu.be/P6f6eHnozIw

आष्टा आमलाहा चौकी और टोलकर्मियों की मदद से कोतवाली पुलिस की सूचना पर पकड़ा गया कंजर।
आष्टा लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात पर पुलिस महकमा सतर्क नजर आ रहा है जिसके चलते आज शाम 1 पल्सर मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली इस पर कार्रवाई करते हुए इन कंजरों का पीछा किया गया चोरों का पीछा करते हुए कोतवाली पुलिस ने आष्टा पुलिस अमला चौकी को इसकी सूचना दी अमला चौकी से सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह भूरिया द्वारा इसकी सूचना टोल कर्मियों को जिसके बाद चका टोल पर पहुंचने के लिए कुछ ही देर इंतजार किया था कि वह मोटरसाइकिल लेकर टोल पर पहुंचा टोल कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए उसको पकड़ लिया कुछ देर मेकअप करने के बाद कंजर को चौकी एस आई भंवर सिंह भूरिया को सौंप दिया गया इस पूरे मामले में विशेष सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!