आबकारी विभाग ने 34 प्रकरण में तीन लाख से अधिक की अवैध मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त की
सीहोर, 21 जुलाई 2022
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के परिवहन, संग्रहण, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। आबकारी दल ने जिले के अनेक क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए माह जुलाई में अभी तक 3 लाख 22 हजार 398 रुपये की देशी-विदेशी मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे ने बताया कि एक जुलाई से 21 जुलाई तक आबकारी अमले ने सीहोर जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत छापामार कार्रवाई की। इन कार्रवाईयों में 34 प्रकरण दर्ज कर 252 लीटर देशी-विदेशी मदिरा जप्त की गई। इसके अलावा 5 हजार 750 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 3 लाख 22 हजार 398 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी टीम का सराहनीय योगदान रहा।