सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में मनाई जायेगी डॉ.अंबेडकर जी की जयंती, बूथ स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन

सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में मनाई जायेगी डॉ.अंबेडकर जी की जयंती, बूथ स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन

भाजपा कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर करेंगे सेवा कार्य

 

सीहोर । भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 7 अप्रैल से 20 अप्रेल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर तक आयोजित हो रहे हैं। सामाजिक न्याय पखवाड़े के आठवे दिन 14 अप्रैल को सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,विधायक श्री करणसिंह वर्मा,श्री सुदेश राय, श्री रघुनाथसिंह मालवीय एवं पार्टी ने वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जिले भर में उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे,एवं आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होंगे।

सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह प्रभारी हृदेश राठौर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की 7 अप्रैल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाडे़ं के अंतर्गत मंडल और बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रतिदिन पार्टी कार्यकर्ता योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क और संवाद कर रहे हैं। इस के अंतर्गत ही 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर जिला अध्यक्ष, सभी विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ता बस्तियों में पहुंचकर सेवा कार्य,संगोष्ठी आदि कार्यक्रमो में शामिल होंगे,संबोधित करेंगे। अम्बेडकर जयंती पर मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जनप्रनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमो के माध्यम से आमजन को बताया जायेगा कि बाबा साहब के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पंचतीर्थ का नाम दिया तथा उन सभी स्थानों को विकसित किया है। भाजपा सरकारों ने व्यापक स्तर पर इन स्थानों के विकास, सौंदर्यीकरण तथा अन्य ऐतिहासिक कार्य भी किये हैं। बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व और पार्टी व सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा के साथ ही गोष्ठी का भी आयोजन होगा।

मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रमुख रूप से भागीदारी रहेगी।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!