आष्टा की तीन छात्राओं का इंदौर में जहर खाने के मामले में डीओ मॉडल स्कूल में जांच करने पहुंचे
पढ़ने में होशियार थी तीनों छात्राएं
आष्टा। शहर के मुगली रोड स्थित मॉडल स्कूल में आज डीओ यूयू बीडे ने पहुंचकर इन छात्राओं को जहर खाने के मामले में जांच पड़ताल की ।
बता दे की शुक्रवार को शहर के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं अचानक इंदौर पहुंच गई थी वहां राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया था जिसमें दो छात्राओं की मौत हो गई है जबकि एक जिंदगी से जंग लड़ रही है इस घटना को लेकर शनिवार को सीहोर से शिक्षा विभाग की टीम मॉडल स्कूल पहुंची क्रिकेट टीम में शामिल की जानकारी तीनों छात्राएं स्कूल तो आई थी बाकी गेट के बाहर से ही वापस लौट गई घटना को लेकर इसी तरह की कोई जानकारी नहीं होने की कही है। स्कूल के प्राचार्य बताया कि तीनों ही छात्राएं पढ़ने में बहुत अच्छी थी तीनों का ही कक्षा दसवीं में परिणाम 70% से ऊपर रहा है।
आष्टा थाना क्षेत्र के मुगली रोड स्थित शासकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 12वीं में पढऩेे वाली तीन नाबालिग छात्राओं के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि तीसरी का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्राओं के जहर खाने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। मामला सामने आते ही आष्टा थाने से पुलिस जांच के लिए इंदौर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार दो छात्रा पखनी और एक मोलूखेड़ी गांव की बताई जा रही है। तीनों छात्रा शुक्रवार को स्कूल आई थी। बताया जाता है कि जब रात तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन ने तलाशना शुरू किया। परिजन ने स्कूल में संपर्क किया तो यहां से भी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई तो पुलिस को अवगत कराया। इसी बीच इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क में आष्टा के तीन छात्राओं के जहर खाने की बात सामने आई। यह जानकारी सामने आते ही आष्टा थाने से पुलिस इंदौर के लिए रवाना हुई।
दो की हो गई है मौत
आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि दो छात्राओं की मौत हो गई है, जबकि तीसरी का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला बड़ा होने से पुलिस अब हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस पता कर रही है कि आखिर वास्तविक में क्या कारण रहा जिसके चलते छात्राओं ने इतना बड़ा कदम उठाया। इधर घटना के बाद से ही स्कूल में छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों की भी पोल खुल गई है।