जिला सीहोर- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा (ई-जनसुनवाई) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 20 शिकायतकर्ताओं से वर्चुवली शिकायत पर चर्चा की गई एव सम्बन्धित थाना प्रभारी निराकरण के निर्देश दिये ।

जिला सीहोर- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा (ई-जनसुनवाई) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 20 शिकायतकर्ताओं से वर्चुवली शिकायत पर चर्चा की गई एव सम्बन्धित थाना प्रभारी निराकरण के निर्देश दिये ।
दिनांक 17.05.2022 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिला मुख्यालय सीहोर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्र के कुल 20 शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर संबंधित शिकायतकर्ता, थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के साथ चर्चा कर शिकायतकर्ता की शिकायत का त्वरित निराकरण कराया गया.
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता आवेदक देवी सिंह वर्मा पिता जगन्नाथ वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी खेड़ली थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर द्वारा उसके बेटे एवं बहु द्वारा आवेदक के साथ मारपीट, गाली गलौच करना एव भोजन ना देना एवं घर से बाहर निकालना के सम्बन्ध मे शिकायत की गई थी जिस पर थाना बिलकिसगंज द्वारा आवेदक की शिकायत पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए आवेदक के बहू एवं बेटे को उचित समझाइश दी गई जिसके फलस्वरूप आवेदक के बहू एव बेटे के व्यवहार में परिवर्तन हुआ एव आवेदक द्वारा पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होना व्यक्त किया गया ।
इसी प्रकार इच्छावर के एक प्रकरण मे शिकायतकर्ता विनोद पिता देवकरण मालवीय द्वारा शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नी वंदना अपने मायके से नहीं आ रही है एवं झूठा मारपीट का आरोप लगा रही है। इस शिकायत के संबंध में इच्छावर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया था जिसमें आवेदक की पत्नी वंदना आवेदक के साथ स्वयं की इच्छा से नहीं रहना चाहती थी दोनों पति पत्नी स्वयं की मर्जी से सामाजिक तौर पर अलग अलग हो गए एवं आवेदक ने जो ₹50000 वंदना के पिता को दिए थे वह वापस प्राप्त कर लिए इस प्रकार इच्छावर पुलिस द्रारा शिकायत का निराकरण सन्तुष्टी पुर्वक किया गया
इसी प्रकार अन्य प्रकरण मे आवेदक ज्ञान सिंह पिता बलदेव सिंह वर्मा ने 3 वर्ष पूर्व अपने बेटे का रिश्ता जितेंद्र सिंह सामंत निवासी भाव खेड़ी की लड़की से तय किया था। इसी दौरान आवेदक बलदेव ने अपना भाव खेड़ी स्थित 30 / 40 का मकान जितेंद्र सावंत को रहने के लिए दे दिया था । 1 माह पूर्व जितेंद्र सावंत ने आवेदक के पुत्र से रिश्ता तोड़ दिया था। किंतु आवेदक बलदेव द्वारा दिया गया मकान जितेन्द द्वारा नहीं छोड़ा जा रहा था। इस शिकायत के संबंध में अनावेदक को तलब किया गया एवं मौके पर जाकर आवेदक को उसका मकान सुपुर्द कराया गया.
पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा समस्त थाना प्रभारी एव अनु. विभागीय अधिकारीगणो को सीएम हेल्पलाईन की शिकायत का त्वरित एव विधीसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिये । साथ ही अपने अपने थानो एव अनुभाग मे अपराधो की रोकथाम करने हेतु रात्रिगश्त एव मुखबिरतंत्र मजबूत कर त्वरित एव दण्डात्मक कार्यवाही कर कानुन व्यवस्था के सम्बन्ध मे निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग ,नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंनज सिह राजपुत, कट्रोलरूम प्रभारी निरीक्षक श्री करण सिह ठाकुर , उपनिरीक्षक श्री अविनाश भोपले सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा.