नगरीय निकाय मतदाता सूची पुनिरक्षण एवं अजीवन सहयोग निधि के सम्बंध में भाजपा की जिला बैठक
सीहोर / भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट पुनिरक्षण एवं आजीवन सहयोग निधि के सम्बंध में स्थानीय टाउन हॉल सीहोर में बैठक आयोजित की गई इसमे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैविनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह , रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री रामपाल सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 2021 की मतदाता-सूची पर दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये निर्धारित अवधि 8 से 15 फरवरी है जिसमे कार्यकर्ताओ को मतदान केंद्रों पर जा कर यह कार्य करना है और साथ ही हमे आजीवन सहयोग निधि के कार्य को निर्धारित समय मे पूर्ण करना है बैठक को सबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने कार्यकर्ताओं से आजीवन सहयोग निधि के कार्य को समयावधि में पूर्ण करने और नवीन वोटर लिस्ट में दावे आपत्तियों के कार्य को प्रथमिकता के साथ करने पर जोर दिया ।
बैठक में श्री रामपाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सीहोर विधायक सुदेश राय आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, ललित नागोरी, राकेश सुराणा, पूर्व बैंक अध्यक्ष देवी सिंह परमार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती नवदीप कोर वरिष्ठ नेता राजेश राठौर राजकुमार गुप्ता सीहोर नगर मण्डल अध्यक्ष प्रिन्स राठौर सहित जिले के सभी मंडलो के अध्यक्ष एवं मण्डल महामंत्री सहित सभी मंडलो के आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी मौजूद रहे ।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया कि
बैठक में आजीवन सहयोग निधि के लिए
शाहगंज से महेंद्र शर्मा, विनीत राजपूत ,
बुधनी से विजय राजपूत, सतीश
सलकनपुर से अनारसिंह चौहान , सुभाष पाल, चकल्दी से भगवानसिंह पटेल, नसरुल्लागंज से अजय पालीवाल, गोपालपुर से अमरसिंह मीणा, लाड़कुई से सुभाष शर्मा, इछावर से केलाश सुराणा, बरखेड़ी से सुहागमल मेवाड़ा, महेश परमार, बिलकिसगंज से पंकज गुप्ता , सीहोर से राजू सिकरवार, आशीष पचौरी, श्यामपुर से गोविंद पाटीदार, अहमदपुर से मांगीलाल मंझेडा जावर से कल्याण सिंह ठाकुर, मैना से मनोहर पटेल, सिद्दकिगंज से मानसिंह इलाही, लक्ष्मीनारायण वर्मा, आष्टा नगर से नितिन महांकाल अवनीश, आष्टा ग्रामीण से कुमेरसिंह भाटी को मंडलो के प्रभारी बनाये गये ।
इसके लिए प्रत्येक मंडलो पर बैठक आयोजित की जाएगी जो इस प्रकार रहेंगी