नगर पालिका के तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
तरुण के शानदार दो गोल की बदौलत मंडी वाइस ने सीहोर वाइस को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर नगर पालिका के तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कराई जा रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें पहला मैच सीहोर वाइस और मंडी वाइस के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में मंडी वाइस की ओर से खेल रहे शहर के प्रतिभाशाली फुटबालर अरविन्द ने शानदार दो गोल किए। जिसकी बदौलत मंडी वाइस ने यह मैच 2-0 के अंतर से जीत लिया। इसके अलावा दूसरा मुकाबला आरएसआई और रेहटी के मध्य खेला गया। जिसमें आरएसआई ने यह मुकाबला 2-0 रेहटी को हराकर जीत हासिल की। वहीं अंतिम मुकाबला सीहोर क्लब और इछावर के मध्य 1-1 गोल से ड्रा रहा।
इस संबंध में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नपा के सहयोग से जिला खेल एवं कल्याण विभाग के द्वारा जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चर्च मैदान पर हो रही इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मैदान पर खेलने का मौका मिल रहा है। वहीं बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में आवासीय विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, मधुर विजयवर्गीय, अता उल्लाह खान सहित अन्य यहां पर मौजूद खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को पहला मैच सीहोर वाइस और मंडी क्लब के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में दोनों ही टीम मैच के शुरूआत में बराबारी पर थी, लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ी अरविन्द ने मैच के 17 वें मिनट पर गोल कर मंडी वाइस को बढ़त दी। इसके बाद मंडी वाइस ने मैच के दौरान खेल का प्रदर्शन करते हुए सीहोर वाइस के खिलाड़ियों के द्वारा गोल के अनेक प्रयासों को विफल किया। इसके बाद मैच के अंतिम समय में मंडी वाइस के स्ट्राइकर अरविन्द ने एक ओर गोल किया। इस प्रकार मंडी वाइस की टीम ने सीहोर वाइस को 2-0 से हराया। इधर दूसरे मुकाबले में आरएसआई टीम की ओर से तरुण ने दो गोल कर अपनी टीम को रेहटी के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई। वहीं देर शाम को हुए तीसरे मैच में सीहोर और इछावर का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। इस मुकाबले में सीहोर क्लब की ओर से दीपक ने मैच के 29 वें मिनट पर एक गोल किया था, वहीं इछावर की ओर से पलटवार करते हुए नावेद ने एक गोल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर ला खड़ा किया। मैच काफी रोमांचक रहा। कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि गुरुवार को एक मात्र मैच आरएसआई और मंडी वाइस के मध्य खेला जाएगा।