हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित
सीहोर, 22 जुलाई 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 11 से 17 अगस्त तक जिलेभर में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार-प्रसार करने, जनसामान्य में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा स्वतंत्रता सप्ताह में घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही बैंकों को उनके द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में व्यापक प्रचार प्रसार और स्कूल स्तरीय गतिविधियों में सहयोग करने के लिए भी कहा गया।
Post Views: 16