सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम नयापुरा में सोमवार को शासकीय प्राथमिक स्कूल में प्रियल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के करीब 70 बच्चों के अलावा जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ के अलावा यहां के प्रतिनिधि संतोष लोधी सहित अन्य मौजूद थे।

फाउंडेशन के संचालक हिमांशु निगम ने कहा कि इस बैग का उपयोग आज सभी विद्यालय आने के दौरान अपने पाठ्य पुस्तक को रखने में करेंगे। इस पहल में फाउंडेशन के कार्य से प्रभावित होकर गुडगांव के रहने वाले मोहित गुप्ता, अंकित वशिष्ठ, देवेश स्वरूप निगम, कुलदीप निगम आदि ने सहयोग प्रदान किया और कहा कि इस तरह के कार्य में वह पूरी मदद भविष्य में भी करेंगे।
इसके अलावा बैग को हमेशा साफ-सुधरा रखेंगे और विद्यालय प्रतिदिन पढऩे आना है।

शिक्षा के बगैर जीवन में किसी अच्छे मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि यहां पर आने वाले बच्चे अपने पाठ्य पुस्तक हाथों में लेकर आते थे, विद्यालय में कई ऐसे बच्चे थे,

जिनके पास बैग नहीं था, जिसके कारण परेशानियों हो रही थी, इसको देखते हुए फाउंडेशन ने इस ओर कदम उठाया और करीब 70 से अधिक बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया। स्कूल बैग पाकर विद्यार्थियों खुशी देखी जा रही थी। फाउंडेशन में शामिल राहुल सिंह और विक्रम आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
