नटघट कन्हैया की बाल लीलाएं सुन आनंदित हुए श्रद्धालु , भगवान को लगाए छप्पन भोग,भक्तों ने नृत्य कर मनाई खुशियां
सीहोर। श्रीमदभागवत कथा में नटघट कन्हैया की बाल लीलाएं सुन श्रद्धालु आनंदित हो गए। भगवान को छप्पन पकवान मिष्ठान का भोग लगाया गया। पंडाल में नृत्य कर भक्तों ने खुशियां मनाई। भगवात कथा वाचक पंडित राजेश शर्मा गुरू के द्वारा श्रेाताओं को कालीदेह से यमुनाजी का उद्धार और रूकमणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया।
सार्वजनिक भागवत उत्सव समिति के द्वारा भोपाल नाका स्थित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा कार्यक्रम के छटे दिन गुरूवार को नंद बाबा के यहां श्रीकृष्ण भगवान का जन्म हुआ कृष्ण भगवान का जन्म बड़ी धूमधाम से भक्तों के द्वारा मनाया गया। नंद बाबा के यहां बधाई देने पूतना का आगमन और बलराम सहित अन्य भगवान की बाल लीलाओं का पंडित राजेश शर्मा गुरू के द्वारा सुंदर वर्णन किया गया। कथा श्रवण के लिए भोपाल नाका स्थित सभी कॉलोनियों के नागरिक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। शनिवार को पंडित राजेश शर्मा गुरू के द्वारा नेमिषारण्य महत्व सुदामा चरित्र और परिक्षित मोक्ष की कथा सुनाई जाएगी। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का मंगलमय समापन भी किया जाएगा। समिति के कमलेश कुशवाह,दिनेश कुशवाह,शुभम् कुशवाह माखन परमार सहित श्रीमदनगोपाल सेवा-भक्ति संस्थान के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की है।
Leave a Reply