बोल बम नारों के साथ कांवड लेकर निकले श्रृद्धालु
पूर्व विधायक सक्सेना भी हुए यात्रा में शामिल
सीहोर। रविवार को पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना की अगुवाई में अहमदुपर क्षेत्र में विशाल कांवड यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की तादाद में ग्रामीण जन शामिल हुए। श्रृद्धालु उत्साह के साथ कंधों पर कांवड रखी बोल बम के नारों के साथ निकले। पन्द्रह किमोमीटर तक यह यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्रामीण श्रृद्धालुओं ने बढचढ का हिस्सा लिया। चांदबढ जागिर के समीप पारूआ नदी से कावडों के जल भर कर कावडिएं वनखेडा टेकरी स्थित मंदिर में आए जहां श्री सक्सेना के साथ ही कावडियों ने शिव लिंग पर जल चढा कर अभिषेक किया। श्री सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र की जनता खुशहाल रहे, समृद्ध हो इसलिए यह बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की गई है।

बोल बम नारों के साथ कांवड लेकर निकले श्रृद्धालुपूर्व विधायक सक्सेना भी हुए यात्रा में शामिल
by
Tags:
Leave a Reply