प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून के विरोध व इस कानून को वापस लेने हेतु आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
यह प्रदर्शन तहसील कार्यालय आष्टा के सामने पानी की टंकी के पास रखा गया ।जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने किया ।सम्मेलन को पार्टी महासचिव सलीम खान, पार्टी प्रवक्ता जगदीश द्रविड़, राजेश मालवीय बंसीलाल मुंबई आदि ने संबोधित किया तथा पार्टी नेता विक्रम सिंह मालवीय सरपंच,अर्जुन सिंह अजय, रुपसिंहगुणवान, राजेश मालवीय, बंसीलाल मुंबई, मोती सिंह सरपंच, मदनलाल भदोरिया, रमेश विश्वकर्मा जी ,कृपाल सिंह तोमर, चंदर सिंह कौशल ,शिव नारायण तोमर , कमल सिंह बगड़ावदा, अंसार अली, फूल सिंह टेलर, इंदर सिंह द्रविड़, ज्ञान सिंह मालवीय, प्रेम सिंह लाखों खेड़ी संजय अंबेडकरवादी, आकाश मालवी, नरेंद्र सांवरिया, ललित मालवी, विनोद भाई, कैलाश मालवीय, एडवोकेट देवकरण सिंह बाड़मेर, धन सिंह मालवीय, आत्माराम ट्रेलर शिशुपाल नेगी जितेंद्र सिंह विजेंद्र देवड़ा आत्माराम खंडेलवाल महेश परमार अरविंद चौहान अनिल मालवीय, डॉ कैलाशराया, राम सिंह राय, पूरण सिंह मालवीय, गजराज सिंह पडियार ईई रायसिंह दवार या आत्माराम दामारिया किशन मामा, राम गोरिया वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संचालन आर सी दवा दिया ने किया प्रदर्शन उपरांत समस्या के निराकरण का एक ज्ञापन भारत के महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य दिल्ली के नाम अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को दिया गया इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में पार्टी के किसान नेताओं सहित क्षेत्र के किसान व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कानून का विरोध किया।

Leave a Reply