संस्कृत भारती द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया
सीहोर – वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर संस्कृतभारती द्वारा नूतन स्कूल सीहोर में समर्पण दिवस मनाया, जिसमें भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई ,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल पालीवाल जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृतभारती जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे ने की व मुख्य वक्ता के रूप में सुरेश गुप्ता प्रांत सह संयोजक गौसेवा थे . इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता ने कहा कि
कोई भी राष्ट्र स्व का भाव जागे बिना उन्नति नही कर सकता है . संस्कृतभारती स्व भाषा का गौरव जगाने के लिए कार्य कर रही है . स्व से विस्मृति के कारण हम प्रगति नही कर पा रहे है , दुनिया में केवल हिन्दु समाज ही संस्कृति पर चलने वाला समाज है . हम सभी के विचार समाहित करने वाले है . मुख्य अतिथि अनिल पालीवाल ने संस्कृत भारती द्वारा भाषा को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की , वहीं संस्कृतभारती जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे ने काल गणना के विषय में अपने विचार व्यक्त किये ,
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना लखनलाल महेश्वरी, अतिथि परिचय सुरेन्द्र यादव ने एवं सरस्वती वंदना योगिता लोधी व गीत की प्रस्तुति गोपालकृष्ण त्यागी ने दी , ध्येय मंत्र विष्णु प्रसाद परमार ने बोला .
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया ने किया व आभार मनोज व्यास ने व्यक्त किया . इस अवसर पर हरिनारायण शर्मा दाऊ, सुरेश त्यागी, संजय सक्सेना, प्रदीप नागिया, रमेशचंद्र मेवाड़ा , नरेश मेवाड़ा, राकेश सिंह , जितेन्द्र राठौर, रमेश रघुवंशी, वंदना विश्वकर्मा, रेखा बगवैया, छाया यादव, दुर्गा फरेला, प्रीति सक्सेना, निर्मलदास बैरागी , सचिन शर्मा ,रामसिह भिलाला सहित बड़ी संख्या में संस्कृतभारती कार्यकर्ता उपस्थित थे .
Leave a Reply