आष्टा पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ दबंग कार्रवाई
सटोरियों के विरुध्द कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत मेवाडा कॉलोनी से जितेंद्र राठौर नामक सटोरिए को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया ,मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी करके मेवाड़ा कॉलोनी से सटोरिए को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जिससे पकड़े गए 01 आरोपी से 01 सट्टा अंक पर्ची 01 लीड़ पेन 820 रुपये नगद जप्त कर आरोपी के विरुध्द पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री अनिल यादव प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर राम, आरक्षक गुलाब सिंह,आरक्षक महेश , आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी , आरक्षक शैलेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Leave a Reply