Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/कोठरी: नगर परिषद कोठरी में स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत साइकल रेली

अमित मंकोडी

17
Image

नगर परिषद कोठरी में स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत साइकल रेली

सीहोर 23 फरवरी 2021

            नगर परिषद कोठरी में मंगलवार 23 फरवरी को स्थानी पवन चौक कोठरी से स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतग्रत जन सहभागिता से साइकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें नगर के छात्रों व अन्य नागरिकों द्वारा साइकल से पवन चौक पर एकत्र होकर नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर कार्यालय पगर परिषद कोठरी में आकर रैली का समापन किया गया । जिसके पश्चात श्री रूपेश पटेल द्वारा उदबोधन कर एवं रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । स्कूलों में आयोजित रंगोली, ड्राइंग, दीवार लेखन के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । इस अवसर पर सीएमओ नगर परिषद श्री कमलेश शर्मा, राजस्व उप निरीक्षक श्री जी.एस. मेंचन, उपयंत्री श्री निखिल कचनेरिया, श्री मानक चन्द्र जैन, पूर्व नगर परिषद के पार्षदगण श्री देवकरण बकोरिया, श्री महेन्द्र ओडी, श्री बलराम परमार, श्री चन्दर सिंह आडा खेडी, श्री रमेश मालवीय सहित समस्त कर्मचारी केयर सोशल वेलफेयर सोसायटी देवास के कर्मचारीगण एवं नागरित उपस्थित थै।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!