December 7, 2023 3:25 am

दूसरे चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को सीहोर जिले के सात नगरीय निकायो की मतगणना 20 जुलाई हो होगी मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण

दूसरे चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को

सीहोर जिले के सात नगरीय निकायो की मतगणना 20 जुलाई हो होगी

मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण

 सीहोर,18 जुलाई 2022

      नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत सीहोर जिले की 7 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए हुए मतदान की मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 20 जुलाई 2022 को होगी। नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुधनी में मतगणना का कार्य प्रात: 9 बजे से शुरू किया जाएगा।  सभी 7 नगरीय निकायों में मतणगना के लिए कुल 419 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

नगर पालिका परिषद आष्टा

 

            नगर पालिका परिषद आष्टा की मतगणना के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज आष्टा को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 2 से 9 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 85 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिका परिषद आष्टा से पार्षद पद के लिए 68 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

नगर परिषद जावर

      नगर परिषद जावर की मतगणना के लिए शासकीय महाविद्यालय जावर को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 81 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद जावर से पार्षद पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

नगर परिषद कोठरी

      नगर परिषद कोठरी की मतगणना के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 55 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद कोठरी से पार्षद पद के लिए से 55 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

नगर परिषद इछावर

      नगर परिषद इछावर की मतगणना के लिए जनपद पंचायत हॉल इछावर को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग अधिकतम दो राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद इछावर से पार्षद पद के लिए 69 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

नगर परिषद नसरूल्लागंज

            नगर परिषद नसरूल्लागंज की मतगणना के लिए कृषक संगोष्ठी भवन को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 13 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 64 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद नसरूल्लागंज से पार्षद पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

नगर परिषद रेहटी

      नगर परिषद रेहटी की मतगणना के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 44 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद रेहटी से पार्षद पद के लिए 62 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

नगर परिषद बुधनी

      नगर परिषद बुधनी की मतगणना के लिए इंडोर स्टेडियम दशहरा मैदान बुधनी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद बुधनी से पार्षद पद के लिए 60 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!