December 3, 2023 7:35 am

महामृत्यंजय और ऊं नम: शिवाय का जाप कर किया 108 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण

महामृत्यंजय और ऊं नम: शिवाय का जाप कर किया 108 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण

सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में सावन महीने के पहले सोमवार को यहां पर भगवान शिव का फूलों से विशेष श्रृंगार कर महामृत्यंजय और ऊं नम: शिवाय के मंत्रों का जाप कर 108 पार्थिव शिवलिंगों का यहां पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निर्माण कर पंचामृत से अभिषेक किया।
इस मौके पर पंडित सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में पहले सोमवार को यहां पर मौजूद हितग्राहियों के अलावा पंडित राकेश शर्मा, ममता शर्मा, गोविन्द मेवाड़ा, अमित जैन, दिपाली जैन, नटवर कुशवाहा, आनंद व्यास, मनीष सोनी और कपिल रजोरिया आदि ने भगवान शिव के मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर  108 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। पंडित श्री शर्मा ने बताया कि लघु रुद्र यज्ञ के दौरान होने वाले धार्मिक अनुष्ठान से काल सर्प दोष का निवारण होता है, सुख समृद्धि और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। परिसर में बनाई गई यज्ञशाला में बाद दोपहर हवन-यज्ञ भी करवाया गया। इसमें पूजा-अर्चना में शामिल यजमानों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण आहुतियां डालीं। इसके बाद समस्त यजमानों ने भगवान की आरती की और उन्हें प्रसाद भी वितरित किया गया। इसके बाद पूरी आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के नीलकंठ में पहुंचकर पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन किया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!