ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस का दोगला चेहरा हुआ उजागर,कांग्रेस नेताओं के जले पुतले
आष्टा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका के विरोध में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष वनवीर सिंह चंद्रवंशी के निर्देशानुसार सीहोर जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर पुतला दहन कार्यक्रम के तहत पूर्व सीएम कमलनाथ,दिग्विजयसिंह, सांसद विवेक तन्खा, के पुतले जलाये गये। आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के मैना मंडल के ग्राम हकिमाबद मैं विष्णु परमार के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवा नेता संजीव सोनी पांचम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता द्वारा पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में की गई याचिका के कारण ही ओबीसी आरक्षण सीटों के चुनाव रोके गए,इस मामले में कांग्रेस का चेहरा भी उजागर हो गया है। क्योंकि कांग्रेस ओबीसी वर्ग के लोगों का कभी हित नहीं चाहती है। इस वर्ग को वो राजनीतिक, समाजिक हर क्षेत्र में पीछे रखना कांग्रेस का उद्देश्य है। इस अवसर पर दीपक सोनी मारुति मोदी आर्मी नगर अध्यक्ष, कुंवरजी परमार, सुनील जमलिया, प्रेमजी सैनिक मांगीलाल नेताजी, नरेंद्र परमार, विक्रम परमार, ओम प्रकाश पवार, नारायणसिंह, तेजपाल प्रजापति, मनीष परमार, बाबूलाल परमार, नरेंद्र राजपूत नितेश महाकाल आदि उपस्थित थे।
Post Views: 19