December 2, 2023 5:28 am

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में नामांकन फॉर्म भरा

लोकेशन आष्टा
अमित मंकोडी

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में नामांकन फॉर्म भरा

आष्टा। बुधवार को आष्टा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने दोपहर में विशाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनेगी और आष्टा विधानसभा से इस बार हमने सोच विचार कर प्रत्याशी बनाया है कमल सिंह चौहान भारी मतों से जीतेंगे। श्री सिंह ने मीडिया के सवालों पर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के जो चार प्रत्याशी बदले गए उसमें क्षेत्र में वहां के कार्यकर्ताओं की मांग थी और कमजोर प्रत्याशी थे इसलिए दोबारा सर्वे में जिनका नाम आया उन्हें टिकट दिया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

जब से कांग्रेस से कमल सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है तभी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है आज भी चुनाव कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और नामांकन फार्म जमा किया।

नामांकन फार्म जमा करने के दौरान यहां भी रहे मौजूद

कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान का काफिला चुनाव कार्यालय से शुरुआत और प्रमुख मार्गो से होता हुआ तहसील कार्यालय पहुंचा यहां पर रिटर्निंग ऑफिसर आनंद सिंह राजावत को नामांकन फार्म जमा किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जमशेद बहादुर, प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार, एआईसीसी सदस्य हरपाल सिंह ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शोभाखेड़ी, जाहिद गुड्डू ,सुनील कटारा शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!