December 2, 2023 3:00 pm

सुगमता रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें:-कलेक्टर श्री सिंह

  • सुगमता रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें:-कलेक्टर श्री सिंह
  • स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें- कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए सीहोर स्थित शासकीय कन्या महाविद्याल में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में सबसे बड़ी भूमिका मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी की होती है। मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारी जितनी गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उतनी सरलता के साथ बिना किसी व्यवधान के निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीयू, बीयू और वीवीपैट का प्रशिक्षण पूरी रुचि और जिज्ञासा के साथ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। वे ईवीएम व वीवीपैट के बारे में अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई परेशानी ना हो।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीर श्री सिंह ने कहा, कि मतदान दलकर्मी निर्देशिका पुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने, टेण्डर वोट, चैलेंज वोट आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रशिक्षण में ईवीएम व वीवीपैट का हेण्ड आन कि प्रक्रिया के बारे पूछा गया एवं ईवीएम व वीवीपैट का संचालन भी करवाया गया।

पीठासीन अधिकारियों ने सीयू ,बीयू एवं वीवीपैट कनेक्ट कर संचालित कर दिखाया

  कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान अनेक पीठासीन अधिकारियों से सीयू, बीयू और वीवीपैट   को आपस में कनेक्ट कर संचालित करावाया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने तीनों मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षार्थियों से कई सवाल भी पूछे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान कर्मियों को ईवीएम द्वारा संचालित निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, रिटर्निंग अधिकारी श्री नितिन टाले सहित सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मतदान की चल रही कार्यवाही का किया निरीक्षण

  निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के मतदान के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय में फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर सभी विधान सभाओं के निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मतदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान की कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि जिले के 6258 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।

मध्यप्रदेशविधानसभानिर्वाचन_2023

votekaregasehore #mycitymyvote

MPElection_2023

MPAssemblyElection2023

CEOMP #MCC

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!