जिले के भैरून्दा जनपद के ग्राम वासुदेव में बाबा रामानंद धाम बजरंग कुटी एक प्रसिद्ध स्थान है, जहां साल भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। इस धाम पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से धर्मशाला का निर्माण किया जाना है। वासुदेव में बनने वाली धर्मशाला के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बाबा रामानंद धाम बजरंग कुटी में प्रस्तावित धर्मशाला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने धर्मशाला भवन के लिए भेजे गए प्रस्ताव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान श्री गुरू प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार श्री अविनाश सोनानिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने भैरून्दा में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों तथा विभिन्न योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी ली।
Post Views: 50