मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिए निर्देश
सीहोर,16 अक्टूबर,2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के चारों विधानसभा में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने सीहोर एवं इछावर विधानसभा में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें, मतदान के समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो और छोटी से छोटी शंका का मास्टर ट्रेनर से समाधान प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान सामग्री लेने से लेकर मतदान संपन्न कराने तक सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी मतदान दलों को दी जा रही है। साथ ही कठिनाईयां आने पर क्या किया जाए ताकि बिना किसी अवरोध के मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके, इसके बारें में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र के बारे में जानने की सुविधा प्रदान करने के लिए अब पीवीएस (फोटो वोटर स्लिप) के स्थान पर मतदाता सूचना पर्ची प्रदान की जाएगी। दृष्टिबाधित या नेत्रहीन व्यक्तियों को ब्रेल सुविधाओं के साथ सुलभ मतदाता सूचना पर्ची जारी करने के निर्देश में दिए गए हैं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वीआईएस को मतदान के लिए अकेले पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता की पहचान के लिए ईपिक एवं अन्य पहचान पत्र आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं।