सिविल अस्पताल आष्टा को दानदाताओं के दान से मिली एक और बड़ी सुविधा, दानदाताओं ने किए 10 हीटर दान,दानदाताओं के हाथों विधायक की उपस्थिति में सिविल अस्पताल को सौंपे हीटर
आष्टा । आष्टा नगर का सिविल अस्पताल लगातार अपनी सुविधाओं में विभिन्न स्तरों से मिल रहे सहयोग से बढ़ोतरी करता जा रहा है। शासन के साथ-साथ दानदाताओं के सहयोग से भी सिविल अस्पताल में कई सुविधाओं में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों सिविल अस्पताल आष्टा में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में एक प्रस्ताव सिविल अस्पताल के बच्चा वार्ड तथा अन्य वार्डों में हीटर की आवश्यकता का आया था । तब रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री पंकज नाकोड़ा ने इस आए प्रस्ताव को दानदाताओं के सहयोग से उक्त मांग को पूर्ण करने का भरोसा अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को दिया था। आज रोगी कल्याण समिति के सदस्य पंकज नाकोड़ा के विशेष प्रयासों से आष्टा नगर के 10 दानदाताओं के द्वारा दान किए गए हीटर सिविल अस्पताल आष्टा को विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय की उपस्थिति में सौपे गये। सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के सदस्य पंकज नाकोडा के विशेष प्रयासों से नगर के दानदाता अभिषेक सुराना द्वारा उनके पूज्य पिता श्री दिलीप जी सुराणा की स्मृति में, पंकज नाकोड़ा द्वारा उनके पिताश्री कैलाश जी नाकोड़ा की स्मृति में, विधायक प्रतिनिधि सुमित मेहता, महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि पंकज राठी, दवा व्यापारी राजेश सिंगी, वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद लता तेजपाल कल्लू मुकाती, होटल व्यापारी संघ के सदस्य सौरभ जैन द्वारा उनके पूज्य पिताश्री अशोक शीतल की स्मृति में, मनीष जैन अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप,भरत सोनी द्वारा उनके पूज्य पिताश्री श्री अजय टेलर की स्मृति में एवं श्री श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री पवन सुराणा ने अपनी ओर से एक एक हीटर सिविल अस्पताल आष्टा को दान किए। इस अवसर पर आज से लम्बे समय से बन्द पड़ी लिफ्ट भी शुरू की गई। इस अवसर पर विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,बीएमओ डॉ सुरेश माहौर ने संबोधित कर सभी दानदाताओं का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज एक छोटे से समारोह में विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय की उपस्थिति में यह सभी दानदाताओं ने सिविल अस्पताल आष्टा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री सुरेश माहौर एवं विभिन्न वार्डो में तैनात नर्सों को सुपुर्द किए गए। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विष्णु परमार,नीलेश खंडेलवाल,सुमित मेहता, बसंत पाठक, मान सिंह ठाकुर,हरिसिंह, दशरथ सिंह मेवाडा, अवनीश पीपलोदिया, मांगीलाल मालवीय,अजय मालवीय,प्रकाश परसाई आदि उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने किया।
Post Views: 16