◼️ चौकी अमलाहा पुलिस ने अवैध देशी शराब के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता में की प्रभावी कार्यवाही
◼️ चौकी अमलाहा क्षेत्र में अवैध रुप से देशी कच्ची शराब बेचने वाले आरोपी को 80 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अमलाहा पुलिस ने दबोचा
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अविनाश भोपले एवम अमलाहा पुलिस टीम ने अवैध रूप से 80 लीटर देसी कच्ची शराब आरोपी से की जप्त आबकारी एक्ट की धाराओं में आरोपी को किया गिरफतार ।
आगामी विधानसभा चुनाव निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा बदमाश अवैध शस्त्रो एवम अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा समस्त थाना प्रभारी /चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था।
चौकी प्रभारी अमलाह अविनाश भोपले ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी गण से प्राप्त दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचना एकत्रित की जा रही थी जिसमे आज पुनः चौकी अमलाहा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जो कालियाखेडी रोड अमलाहा में रहता है। जिसके पास अवैध देशी कच्ची शराब भारी मात्रा मे है, जो बेचने के लिये लाया है जिसने अपने घर के पिछे प्लास्टीक की केनो मे रखी है दबिश दी जाये तो बरामद कि जा सकती है। मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अमलाहा पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान कालियाखेडी रोड अमलाहा पहुचा जहा एक व्यक्ति जिसके पास दो निले रंग के करिबन 40-40 लीटर के प्लास्टिक के केन रखे थे। जो पुलिस वाहन को आता देख केन मौके पर छोड कर भागने लगा। जिसे अमलाहा पुलिस ने घेऱाबन्दी कर पकडा। सदिग्घ के आधिपत्य की दोनो 40-40 लीटर के केनो मे ऱखी अवैध देशी शराव करिबन 80 लीटर को आरोपी से विधीवत जप्त किया गया । आरोपी मांगीलाल वर्मा पिता खुशीलाल को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर। आरोपी से देशी शराब के सम्बन्ध मे पुछताछ कर न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपी मागीलाल वर्मा पिता खुशीलाल वर्मा उम्र 59 साल निवासी अमलाह
महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक पुष्पेंद्र राठौर थाना प्रभारी आष्टा , उप निरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाह आरक्षक 213 संजय चंद्रवंशी, आरक्षक सतीश सोलंकी , महिला आरक्षक 746 आशा चौहान सैनिक 269 गजराज वर्मा सैनिक 220 आनंद मेवाडा सैनिक 191 तेजपाल विश्वकर्मा जिन्हे पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा
।