December 7, 2023 2:01 am

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन,

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन, मेले में मॉडर्न हॉन्टेड
हाउस एवं नाइट व स्मोक डिस्को रहे आकर्षण का केंद्र

धनंजय जाट आष्टा नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी
स्कूल आष्टा में 14 नवंबर 2022 दिन सोमवार को बाल मेले का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह
इंजीनियर विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, पार्षद तेज
सिंह राठौर युवा पत्रकार धनंजय जाट एवं विद्यालय परिवार द्वारा मां
सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

इसके पश्चात अतिथियों द्वारा बाल मेले का भ्रमण किया गया एवं विभिन्न
प्रकार के मेले में लगाए गए स्टॉल जैसे- पानीपुरी, दही बड़ा, इटली
डोसा, छोला भटूरे आदि अन्य सहित आइसक्रीम व ठंडी कोल्ड ड्रिंक्स आदि
स्टॉल का भ्रमण कर खमंड आदि खाने की वस्तुओं का टेस्ट कर अतिथियों ने
छात्र-छात्राओं के लगाए गए स्टॉल की प्रशंसा की। इसी दौरान संस्था के
मार्गदर्शक केएल परमार, एसएल परमार, बीएस ठाकुर एवं स्कूल समिति अध्यक्ष
अभिषेक परमार द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।

इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने कहा कि बाल दिवस पर आप
सभी विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टाल एवं अन्य विभिन्न एक्टिविटी को
देखकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया हम भी इसी तरह के स्कूल में आयोजन किया
करते थे वही कक्षा ग्यारहवीं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा आग्रह करने
पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल
सिंह इंजीनियर द्वारा लगाए गए स्टॉल से पाव भाजी टेस्ट की।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही शानदार पाव भाजी बनी इसी के
साथ उन्होंने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित
की इस अवसर पर युवा पत्रकार धनंजय जाट, पार्षद तेज सिंह राठौर, जितेंद्र
बुदासा एवं धर्मेंद्र परिहार आदि उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर विद्यालय प्रांगण में लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल:-
विद्यालय प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए
स्टालों का शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के अभिभावक द्वारा मेले
का भ्रमण कर मेले का लुफ्त उठाया! वहीं मेले में लगे मॉडर्न हांटेड हाउस
एवं नाईट डिस्को व स्मोक डिस्को आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर शाला
के प्राचार्य पंकज सिंह, उपप्रचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि
पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, अजय सिसोदिया, महेश
मालवीय, रामचंद्र विश्वकर्मा, अनीता परमार, निर्मला सारसिया, कविता
ठाकुर, करिश्मा चौपड़ा, अंजलि चौरसिया, अनिता विश्वकर्मा, अंजु नावड़े,
नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, रचना ठाकुर, रंजना भूतिया, कल्याणी
दिक्षित, स्मीता ठाकुर आदि उपस्थित रहे। शाला परिवार व संचालक मण्डल
द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की
एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!