आंगनबाड़ी केन्द्र में किया बच्चों का स्वागत
सीहोर,16 नवम्बर,2021
गत दिवस आंगनबाड़ी केंद्र कोलीपुरा बढिय़ाखेड़ी में में आने वाले बच्चों का स्वागत किया एवं चिप्स टॉफी बिस्किट वितरण किया गया। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत हितग्राहियों की सुरक्षा के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित किया गया था। शासन ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर आँगनबाड़ी केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
गत दिवस आंगनबाड़ी केन्द्र पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों के साथ आइए आंगनबाड़ी थीम पर समारोह पूर्वक प्रारंभ किया गया। आंगनबाड़ी में बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं आंगनबाडयि़ों के द्वार पर सुंदर-सुंदर स्वागत रंगोलियां भी बनाई गई। आइए आँगनबाड़ी कार्यक्रम में समुदाय के सहयोग से स्थानीय खाद्य विविधता आधारित विशेष भोजन तैयार कर जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को भोजन परोसा गया। आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारंभ होने के बाद प्रतिदिन पूर्व की भांति नियत समय-सारणी अनुसार उनका संचालन किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण काल में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को रेडी टू ईट सामग्री का वितरण स्थगित रखा जाएगा। बच्चों को नाश्ता और गर्म पका हुआ खाना प्रदाय किया जाएगा। कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित किया गया था। इस अवधि में हितग्राहियों को वैकल्पिक पूरक पोषण आहार निरंतर उपलब्ध कराया गया। आज से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एवं सेवा प्रदाय करने के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है।
Leave a Reply