दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में ‘मुख्यमंत्री कप’ विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह मालवीय (विधायक आष्टा),जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर,नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा,जीतेंद्र आजाद (युवा खेल समन्वयक)द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवा खेल कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा युवा अभियान के अंतर्गत ‘मुख्यमंत्री कप’ का आयोजन किया गया, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल तथा खो- खो खेल की प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तर पर आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय, खेल निकाय, क्लब, विद्यालय, खेल संघों एवं ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों/खेल दलों को सम्मिलित किया गया।
ब्लॉक से चयनित खिलाड़ियों को जिला, संभाग एवं राज्य सरकार की प्रतियोगिता में क्रमशः सम्मिलित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय कर आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल संचालकगण श्री सैय्यद परवेज़ अली , श्रीमती पायल अली , श्री बहादुर सिंह सेंधव जी, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या महोदया निलिमा बडजात्या उपस्थित रहें।