आष्टा श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर कल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम।
कमिश्नर भोपाल माल सिंह जी और आई जी अभय सिंह भोपाल डिवीजन ने लिया जायजा।
12 जुलाई को होंगे 2 आयोजन ,जिला स्तरीय लाडलीबाहना सम्मेलन ,राज्यस्तरिया सम्बल योजना हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन ।

आष्टा कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के महासम्मेलन का आयोजन स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर होना प्रस्तावित हुआ है , भोपाल कमिश्नर श्री माल सिंह और आई जी भोपाल रेंज श्री अभय सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया ,कलेक्टर प्रवीण सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई यानी कल मुख्यमंत्री के 2 कार्यक्रम है जिला स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन ,राज्यस्तरिया सम्बल योजना हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन ।जिसको लेकर कलेक्टर ,जिला पंचायत सी ई ओ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय प्रशासन कलेक्टर प्रवीण सिंह , एडिश्नल एस पी गीतेश गर्ग , एस डी एम आनंद सिंह राजावत, एस डी ओ पी मोहन सारवान, सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक बल उपस्थित रहा ।
Leave a Reply