सीहोर : सोशल मीडिया के माध्यम से छत्रो द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए किया जा रहा जागरूक
अमित मंकोडी

सोशल मीडिया के माध्यम से छत्रो द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए किया जा रहा जागरूक
स्थानीय –आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए किल कोरोना अभियान के अंतर्गत निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है I राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक छात्रों द्वारा पोस्टर एवं छोटे वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया पर लोगो को कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है I छात्रों द्वारा पोस्टर एवं विडिओ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हमेशा बहार जाये तो मास्क का उपयोग एवं सेनेटाइजर का उपयोग बताया जा रहा है I इसके साथ ही 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन एवं रजिस्ट्रेशन के प्रति पोस्टर के माध्यम से सोशल मीडिया में छात्रों द्वारा लोगो क़ो प्रेरित किया जा रहा है I राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा यह कार्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एच.डी. वर्मा के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी के रैदास के मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा I यह जागरूकता कार्य वरिष्ठ स्वयं सेवक छात्र घनश्याम बामनीया धीरज राजपूत, तृप्ति तिवारी, सचिन मालवीय, शुभम जैन धृति देवड़ा, आस्था राठौर, शिवम शर्मा एवं आयुष जैन आदि छात्रों द्वारा किया जा रहा है I