बारिश के दौरान स्कूल में बच्चों का विशेष ध्यान रखने के सीईओ श्री सिंह ने दिए निर्देश
सर्व शिक्षा अभियान के तहत समीक्षा बैठक आयोजित
सीहोर, 22 जुलाई 2022
सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अकादमिक, निर्माण, नामांकन एवं परीक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा एवं समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में मध्याह्न भोजन, पौधरोपण एवं हर घर तिरंगा योजना पर भी चर्चा की गई।
जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बारिश के दौरान शालाओं में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर हो रही शालाओं में मरम्मत का कार्य कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने पाठ्य पुस्तक वितरण शीघ्र करने तथा शत-प्रतिशत नामांकन करने का लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव, समस्त एपीसी एवं बीआरसी उपस्थित थे।