बढिय़ाखेड़ी उबड़ खाबड़ रास्ते पर अब बनेगी सीसी सड़क
विधायक ने किया गेंती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ
सीहोर। बढिय़ा खेड़ी की उबड़ खाबड़ खास्तहाल हो चुकी सड़क पर सीसी निर्माण के लिए विधायक सुदेश राय ने शनिवार को भूमि पूजन किया है। नागरिकों के मुताबिक इस सड़क निर्माण के लिए पहले भी दो बार भूमि पूजन नेताओं के द्वारा किए जा चुका है लेकिन सड़क निर्माण का इंतजार हीं नागरिक करते रह गए।
विधायक सुदेश राय के द्वारा पहले खेड़ापति हनुमान मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की गई जिस के बाद वार्ड क्रमांक 1 के नागरिकों की मांग पर विधिवत सीसी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। शुभाअवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव,जिला भाजपा प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नागरिकों ने विधायक सुदेश राय और वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। सड़क निर्माण के लिए प्रतिष्ठित राय परिवार को ही अपने बढिय़ा खेड़ी वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र के लिए मैदान में उतरना पड़ा है। भूमि पूजन के तुरंत बाद सीमेंट की मजबूत सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। बढिय़ा खेड़ी के नागरिकों को बाजार अस्पताल स्कूल कॉलेज आने जाने में अब दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद मनोज राय,पटेल रामदास राय, विजेंद्र सिंंह राय, रामप्रसाद राय, मातादीन राय, भैया लाला राय, श्याम लाल राय, विष्णु राय, प्रदीप राय, उमेश राय, सुधीर राय, संदीप राय, सचिन राय, दीपेंद्र राय, अविनाश राय, सौरभ राय, सनी राय, नैतिक राय, विनीत राय आदि शामिल रहे।
Leave a Reply