Take a fresh look at your lifestyle.

हाथों में केसरिया ध्वज ले कर मातृशक्तियो के साथ सांसद-विधायक पहुचे फ़िल्म द केरला स्टोरी देखने,बहनो बेटियों का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

13
Image

हाथों में केसरिया ध्वज ले कर मातृशक्तियो के साथ सांसद-विधायक पहुचे फ़िल्म द केरला स्टोरी देखने,बहनो बेटियों का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

आष्टा । यह मूवी माताओं बहनों बेटियों को केवल मनोरंजन के लिए नहीं दिखाई जा रही है, यह मूवी कॉलेज एवं स्कूलों में अध्ययन करने वाली छात्राओं व अन्य स्थानों पर जाने आने वाली बहन बेटियों को इस लिये दिखाई जा रही है की वे इस फ़िल्म को देख कर सबक ले, ये कहना है देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी का जो उन्होंने आज आष्टा के अंशय चित्रालय में सैकड़ो की तादात में उपस्तिथ मातृशक्तियो को संबोधित करते हुए कहे। सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा की यह दिखाई जा रही फिल्म द केरला स्टोरी एक सबक है। आज किस तरह सनातन धर्म की बेटियों को आतंकवाद के गर्त में धकेला जा रहा है । लव जिहाद के नाम पर उन्हें शिकार बनाया जा रहा है । किस तरह बेटियों को फसा कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है,उसके बाद उन बेटियों को किस तरह से प्रताड़ित किया जाता है। यह जो फिल्म “द केरला स्टोरी” आप बहनो को दिखाई जा रही है यह इन सभी बातों को लेकर फिल्म निर्माता ने फ़िल्म बनाई है तथा उन्होंने इस देश की बहन बेटियों छात्राओं जिन्हें बरगलाया जाता है, लव जिहाद में फसाया जाता है,किस तरह से उन्हें धर्मांतरण के लिए बाध्य किया जाता है,आतंकवाद के गर्त में ले जाया जाता है को लेकर बनाई है इसके लिये फ़िल्म निर्माता के साथ पूरी फिल्म टीम को साधुवाद की उन्होंने सनातनी बेटियों को जागरूक किया। सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि यह मूवी देख कर आपको लगेगा कि किस तरह से देश में इस तरह के काम में लगे लोग बहन बेटियों को अपने जाल में फंसाते है । मैं आप सबसे यही निवेदन करूंगा इस फिल्म को आप भी देखें पूरे परिवार को भी दिखाये । इस फिल्म में जो भी दिखाया गया है,जो सबक सिखाया गया है तथा जिन उद्देश्यों को लेकर यह फिल्म बनाई है उसे जन-जन तक पहुचाये तथा समाज में इस तरह का काम करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें । इस अवसर पर आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने भी संबोधित किया। आज देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी ओर से आष्टा विधानसभा क्षेत्र की बहनों बेटियों छात्राओं को आष्टा के अंशय चित्रालय में उक्त फ़िल्म द केरला स्टोरी निशुल्क दिखाई तथा सब बहन बेटियों के साथ सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी,आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाडा ने भी भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों,के साथ केसरिया ध्वज के साथ जुलूस के रूप में विश्वकर्मा निवास से अंशय टाकीज पहुचे ओर
उक्त फिल्म को देखा। भाजपा नगर
अध्यक्ष ने बताया कि आज बहनो बेटियों की संख्या अधिक आ जाने के कारण कई बहने फ़िल्म देखने से वंचित रह गई उनके लिये सांसद जी ने एक शो ओर फ़िल्म जल्द दिखाने की घोषणा की है। कार्यक्रम का संचालन रूपेश राठौर ने किया।आज
बड़ी संख्या में बहन बेटी अंशय चित्रालय उक्त फिल्म को देखने पहुंची । जिनका देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सहित सभी भाजपा नेताओं,नेत्रियों,कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
देवास सांसद ने बहनो के साथ हाल में नीचे बैठ कर फ़िल्म देखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!