महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने के लिए अभियान का शुभारंभ
सीहोर,25 नवम्बर,2022
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों, डॉक्टर्स एवं अन्य स्टेक होल्डर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2022 तक महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदभाव को समाप्त किये जाने के लिए जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम का लक्ष्य महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों और सम्मान को बनाये रखने की दिशा में व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करना है। सचिव श्री दांगी ने महिलाओं और बच्चियों के हितार्थ कानूनों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना अहीर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान, श्री बाबू कलेशरिया सहित युवा विकास मण्डल, पुलिस अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।