December 7, 2023 2:19 am

मांग पत्र सौंपकर नगर के सर्वांगिण विकास की रायसिंह मेवाड़ा ने की मुख्यमंत्री से मांग


आष्टा। नगर के सर्वांगिण विकास के लिए आर्थिक सहायता विशेष निधि से आष्टा नगरपालिका को उपलब्ध कराने के लिए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने आज भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को लगभग एक दर्जन से अधिक विकास कार्यो का मांग पत्र सौंपा। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मांग पत्र अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि नगर में विभिन्न वार्डो में सीसी रोड़ बीटी रोड़, रिटर्निंग वाॅल, पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य, पार्वती नदी संरक्षण सौंदर्यीकरण कार्य, नगर में गंदे पानी की निकासी के निपटान के लिए ड्रेनेज का निर्माण,  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापन कार्य, नवीन कार्यालय भवन का निर्माण, काला तालाब पर आरोग्य पार्क विकसित करना, प्रधानमंत्री आवास काॅलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, डेकोरेटिव विद्युत पोल का स्थापन कार्य, प्रधानमंत्री आवास काॅलोनी में शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण कार्य, नगर की सुंदरता की दृष्टि से 4 स्वागत गेट का निर्माण कार्य, आॅडोटोरियम का निर्माण कार्य, पार्वती नदी शंकर मंदिर घाट से रेस्ट हाउस के पीछे स्थित घाट तक केबल ब्रिज का निर्माण कार्य, मुखर्जी मैदान स्टेडियम का विकास कार्य हेतु लगभग 8 करोड़ रूपयों की विस्तृत कार्य योजना का मांग पत्र भेंट कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का आत्मीय अभिनंदन कर स्वागत भी किया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!