December 3, 2023 7:22 pm

बड़ी खबर : दर्दनाक हादसा , दरखेड़ा जोड़ पर कार और ट्राले की जबरदस्त भिड़ंत ,3 महिलाओं की मौत 6 घायल।

बड़ी खबर
दर्दनाक हादसा , दरखेड़ा जोड़ पर कार और ट्राले की जबरदस्त भिड़ंत ,3 महिलाओं की मौत 6 घायल।

आज दोपहर अमहदाबाद गुजरात से कुबेरेश्वर धाम सीहोर जा रहे यात्रियो की महिन्द्रा टीयूबी कार क्र.GJ07DA9661 सोल रिसोर्ट के पास समय लगभग 02 बजे इन्दौर भोपाल हाईवे पर खडे ट्राला क्र. MH04FU3329 (जिसमे टैक्टर लोड थे) के पीछे से टकराने से *1-कल्पनाबाई पत्नि बसन्त बल्लई उम्र 48साल निवासी एयरपोर्ट रोड इन्दौर 2-नल्लू बेन पत्नि ओमकार भाई 62साल निवासी अहमदाबाद गुजरात 3-रेखा बेन पत्नि स्व.प्रहलाद देशमुख उम्र 70साल निवासी बिजलपुर इन्दौर* की मौके पर मृत्यु हो गई है। व दुर्घटना मे 6 अन्य घायल है जिनके नाम 1-हेमलता बेन पत्नि हितेश भाई 58साल निवासी कपासीपुर खम्भात गुजरात 2-जिग्नेश पिता गुणवतलाल शर्मा उम्र 35साल(चालक),3-दिनांश पिता जिग्नेश शर्मा उम्र 5साल 4-जैमिनी पत्नि सुधाकर उम्र 59साल 5-दीपिका पत्नि जिग्नेश उम्र 30साल 6-योगिनी पत्नि संदीप व्यास उम्र 21साल निवासी अहमदाबाद गुजरात घायल है जिन्हे मौके पर थाना प्रभारी जावर व पुलिस स्टाफ द्धारा तत्काल 100 डायल व डोडी वाहन तथा 108 की मदद से शा.अस्पताल आष्टा पहुचाया गया है। घायलो को शा.अस्पताल आष्टा से सीहोर रेफर किया गया है व मृतको का शव मर्चुरी रूम आष्टा मे रखा जाकर पीएम की कार्यवाही की जा रही है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!