बड़ी खबर – आष्टा : पटवारी चंद्रशेखर वर्मा को किया गया निलंबित।
आष्टा : हल्का क्रमांक 80 और 64 के पटवारी चंद्रशेखर वर्मा को कार्य मे लापरवाही और मकान स्थान पर निवास नही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गये है।
आष्टा एसडीएम विजय कुमार मण्डलोई ने अनुविभाग क्षेत्र के पटवारी चन्द्रशेखर वर्मा हल्का नम्बर 60 व 64 तहसील कार्यालय आष्टा को कार्य में लापरवाही करने व मुख्यालय पर निवास नही करने एवं खरीफ फसल नुकसानी का समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नही करने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3.(1)(2) के उल्लंघन करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कानून गो शाखा में अटैच किया
*आष्टा तहसील के हल्का 64 में पटवारी धरम सिंह एवं हल्का 60 का प्रभार मुकेश वर्मा पटवारी को तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर सौपा*
Leave a Reply