कोरोना कॉल में गरीबों को भरपेट भोजन मिले किसी गरीब का पेट खाली ना रहा है इस काल में आए आर्थिक संकट के कारण खाली पेट ना सोए इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए निशुल्क राशन की व्यवस्था की थी उत्तरांचल सोसाइटी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को एवं पात्र हितग्राहियों को मिलना था लेकिन इन संस्थाओं में जिस प्रकार का बड़ा गोलमाल हुआ है इसका कल बेदाखेड़ी सोसाइटी की जांच के दौरान भांडा फूटा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रेशमा भाबोर द्वारा 18 पन्नों की शिकायत पुलिस को सौंपी गई , शिकायत का अध्ययन करने के बाद थाना प्रभारी आष्टा श्री अनिल यादव द्वारा इस योजना का अनाज डकारने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है
शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनियमितता करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को करीब 12:00 बजे अतुल शर्मा नायब तहसीलदार आष्टा श्री आरके रायचूर सहकारिता निरीक्षक एवं रेशमा भाबोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तहसील कार्यालय आष्टा के द्वारा प्राथमिक कृषि शाखा सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेदा खेड़ी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच की गई जांच के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान में निम्नलिखित अनियमितताएं पाई गई
1, शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुली पाई गई विक्रेता सुरेश कुमार झाला आ श्री मांगीलाल उपस्थित नहीं पाए गए उचित मूल्य दुकान पर समिति प्रबंधक जगदीश शर्मा एवं सहायक विक्रेता महेंद्र मेवाड़ा उपस्थित पाए गए।
2, जांच के समय शिकायत एवं सुझाव पुस्तिका उपलब्ध नहीं होना पाया गया।
3, निरीक्षण समय शासकीय उचित मूल्य दुकान पर वितरण की जा रही खाद्य सामग्री के सील्ड सैंपल रखे हुए नहीं होना पाया गया।
4, निरीक्षण समय प्रबंधक एवं सहायक विक्रेता द्वारा आवश्यक बोर्ड बैनर सतर्कता समिति रजिस्टर पणजी निर्धारित प्रारूप में संधारित करना पाया गया
5, निरीक्षण के समय स्टॉक सूची रजिस्टर भरा हुआ नहीं पाया गया।
6, विक्रेता द्वारा हितग्राहियों को पीओएस मशीन से प्रिंटेड रसीद प्रदाय करना नहीं पाया गया।
7, ग्राम बेदाखेड़ी के हितग्राही द्वारा बताया गया कि विक्रेता द्वारा माह दिसंबर 2021 में दुकान में संलग्न समस्त हितग्राहियों को पीएमजी केवाय योजना का खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया इसके संबंध में ग्राम के पात्र परिवारों वाले हितग्राहियों को जिसमें हेमंत, मुकेश ,नर्मदा प्रसाद ,संजय, राजेश, विनोद ,कैलाश ,खुशीलाल ,रोहित कौशल्या बाई आदि के कथन के अनुरूप लिपिबद्ध किया गया जबकि नागरिक आपूर्ति निगम आष्टा द्वारा महा दिसंबर 2021 मैं शासकीय उचित मूल्य दुकान पर प्रदाय कर दिया गया था।
8, इसी प्रकार माह जनवरी एवं फरवरी 2022 के राशन वितरण में कुछ पात्र हितग्राहियों संजय मुकेश हेमराज को महा फरवरी रेगुलर एवं पीएमजीकेवाय योजना का राशन वितरण नहीं करना पाया गया
9, जांच के समय स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर उसका मिलान पीओएस मशीन में दर्ज टच करने पर गेहूं 22.70 क्विं अधिक नमक 4.19 क्विं अधिक शक्कर 32 किलो कम एवं केरोसीन 376 लीटर कम पाया गया
10, संस्था के विक्रेता सुरेश कुमार झाला को शासकीय उचित मूल्य दुकान बेदाखेड़ी के विक्रेता पत्ते पृथक कर समिति कर्मचारी तेज सिंह मेवाडा को कार्यभार का प्रस्ताव किया गया
11, इस प्रकार विक्रेता द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से संबंधित हितग्राहियों के खाद्यान्न का वर्णन का आयोजन करना पाया गया अतः शासकीय उचित मूल्य दुकान बैदाखेड़ी कोड क्रमांक 2902008 के प्रबंधक जगदीश शर्मा विक्रेता सुरेश कुमार झाला एवं सहायक विक्रेता महेंद्र मेवाड़ा के द्वारा किया गया उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सार्वजनिक प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 10(4)10(5)11(1)11(2)11(8)13(2)18 का उल्लंघन करना पाया गया जिस पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही रेशमा भाबोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तहसील आष्टा द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अवलोकन करने पर थाना आष्टा द्वारा अपराध क्रमांक 60/ 22 धारा 409 भादवी 3.7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया